Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। CBI के बाद अब ED भी संदीप घोष (Kolkata Rape-Murder Case) के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने वाली है। बता दें कि ईसीआर सीबीआई की एफआईआर के आधार पर दर्ज की गई है।
CBI ने की थी छापेमारी
कोलकाता रेप मर्डर मामले और आरजी कर हॉस्पिटल में कथित वित्तिय अनियमितताओं की जांच के लिए CBI की टीम अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल डॉ. संदीप घोष के घर जाकर पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही CBI की एंटी करप्शन ब्रांच ने चार और ठिकानों पर भी छापेमारी की है।
आरजी कर हॉस्पिटल के प्रशासनिक ब्लॉक में भी छानबीन
बता दें कि हाल ही में CBI की एक टीम डॉ. संदीप घोष के घर पहुंची। घोष ने CBI को एक घंटे तक इंतजार कराया फिर दरवाजा खोला, तो दूसरी टीम आरजी कर में फॉरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. देबाशीष के घर पर छापेमारी की और तीसरी टीम आरजी कर के पूर्व MSVP
संजय वशिष्ठ के घर पर। इसके साथ ही CBI की एंटी करप्शन ब्रांच द्वारा आरजी कर हॉस्पिटल के प्रशासनिक ब्लॉक में भी छानबीन की गई थी।
यह भी पढ़ें: UP News: बिहारीजी मंदिर कॉरिडोर बनाने में किसी को नहीं उजाड़ा जाएगा- CM योगी