Hartalika Teej 2024: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं कई सारें व्रत करती है। उन्हीं में से एक है हरतालिका तीज व्रत। हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। सुहागन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए और कुंवारी लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए इस व्रत को करती है। ऐसे में आइए जानते हैं हरतालिका तीज व्रत का शुभ मुहूर्त-
हरतालिका तीज व्रत का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि 5 सितंबर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा जौ कि 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो रहा है। उदया तिथि के आधार पर हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा।
हरतालिका तीज व्रत का महत्व
हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बेहद महत्व है। हरितालिता तीज की तरह ही कजरी तीज और साथ ही हरियाली तीज का भी व्रत रखा जाता है। बता दें कि तीनों ही व्रत में माता पार्वती और शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन पत्नी अपनी पति की लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती है।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इनके अंदर ‘जिन्ना’ की आत्मा घुस गई है- सीएम योगी