Bihar News: बिहार के नए डीजीपी होंगे आलोक राज, जानें इनके बारे में

Published

Bihar News: बिहार के सीनियर IPS अधिकारी आलोक राज को बिहार के नए DGP का प्रभार दिया गया है। बिहार सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, आलोक राज बिहार के डीजीपी के साथ साथ विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के DG का भी काम देखते रहेंगे। बिहार के नए डीजीपी की रेस में विनय कुमार और शोभा अहोटकर भी शामिल थी, लेकिन सरकार ने फिलाहल आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया है।

आरएस भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से खाली हुआ पद

बता दें कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है। आरएस भट्टी बिहार के पहले ऐसे डीजीपी हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने किसी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की कमान थमाई है। इनके अलावे भी कई बिहार के अधिकारियों को केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का जिम्मा थमाया है।

आखिर कौन हैं नए डीजीपी आलोक राज?

1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर आलोक राज को बिहार के नए डीजीपी पद की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले आलोक राज के पास निगरानी अन्वेषन विभाग का प्रभार था. गृह विभाग की तरफ से उनकी नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. अब उन्हें इस पदभार को सौंप दिया गया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज वरीयता की सूची में सबसे ऊपर थे।