Cyclone Asna Tracker: चक्रवाती तूफान असना का इन राज्यों में दिखेगा असर, हो सकती है भारी बारिश

Published

Cyclone Asna Tracker: देश में इस वक्त अरब सागर में 1976 के बाद अगस्त में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है जिसका नाम ‘असना’ (Cyclone Asna) है। गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बना गहन ‘अवदाब’ कच्छ के अपतटीय और पास के पाकिस्तानी इलाके में चक्रवात ‘असना’ के रूप में तब्दील हो चुका है, इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है।

कहां तक पहुंचा चक्रवात असना?

गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में बन रहा चक्रवात इस समय के लिए असामान्य है। आपको बता दें कि अनुमान है कि यह अरब सागर में आगे बढ़ेगा और ओमान की ओर चला जाएगा। गुजरात के कच्छ तट, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों और उत्तर-पूर्वी अरब सागर पर बना गहरा दबाव 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात असना में बदल गया है और गुजरात के भुज से लगभग 190 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में स्थित नजर आया।

गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचाई

गुजरात में हाल ही में हुई बारिश के कारण पिछले चार दिनों में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 18,000 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों से करीब 1,200 लोगों को बचाया जा चुका है। शुक्रवार सुबह तक गुजरात के ज्यादातर इलाकों में बारिश कम हो गई थी, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि नदियों के उफान के कारण कई शहरों और गांवों में जलभराव अभी भी है।