PM Flag off Vande Bharat: PM मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Published

PM Flag off Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से थोड़ी देर पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। वंदे भारत एक्सप्रेस तीन मार्गों पर कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। आज जिन 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई है वो मेरठ – लखनऊ, मदुरै – बेंगलुरु और चेन्नई – नागरकोइल है।

पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाया हरी झंडी

ट्रेन संख्या 22490 सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 22489 दोपहर 2:45 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 10:00 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।

वहीं चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू में चेन्नई सेंट्रल से संचालित की जाएगी, इसके बाद भविष्य में इसे चेन्नई एग्मोर से चलाया जाएगा। मदुरै और बेंगलुरु कैंटोनमेंट के बीच वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में सिर्फ 6 दिन चलेगी। यानी यह ट्रेन मंगलवार को अपनी सेवा नहीं देगी। यह ट्रेन मदुरै, तमिलनाडु को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी