बहराइच के बाद भदोही में भी देखने को मिला भेड़िये आतंक! चार लोग घायल

Published

भदोही/उत्तर प्रदेश: भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट गांव में जंगली जानवर के हमले से एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का दावा है कि हमलावर जानवर भेड़िया था, लेकिन वन विभाग इस बात की पुष्टि करने के लिए जांच कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, जंगली जानवर ने अलग-अलग समय पर गांव के चार लोगों को काट लिया, जिससे वे घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में पहले कभी भेड़िये के आने की सूचना नहीं मिली थी। टीम जंगली जानवर के पैरों के निशान तलाश रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। फिलहाल, पुख्ता सबूत मिलने तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता। वहीं, एक घायल ग्रामीण का कहना है कि उन पर भेड़िये ने हमला किया था।

वन विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जिससे इस घटना की सटीक जानकारी मिल सके।