Jammu Kashmir Breaking News: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के चार जवान घायल, ऑपरेशन अभी भी जारी…

Published

Jammu Kashmir Breaking News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार (13 सितंबर) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए हैं। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के चाटरू इलाके में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था।

व्हाइट नाइट कोर (भारतीय सेना की एक टुकड़ी) ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सेना ने भी फायरिंग की। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घाटी में सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

11 सितंबर को भी हुआ था आतंकी हमला

इससे पहले, 11 सितंबर को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (JEM) संगठन से जुड़े थे और पाकिस्तान के रहने वाले थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।