Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम साफ; बारिश रुकी तो बढ़ी उमस; जल्द ही इन जिलों में होगी भारी बारिश

Published

Rajasthan Weather: राजस्थान में बीते दो दिनों से बारिश थमने के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राज्य के विभिन्न जिलों में धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई, जिससे गर्मी और उमस का असर अधिक महसूस हो रहा है। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर जैसे शहरों में रविवार (15 सितंबर) को तेज धूप रही, जबकि शनिवार (14 सितंबर) को गंगानगर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा। जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, फतेहपुर और चूरू सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

राजस्थान के इन जिलों में होगी तेजी बारिश

मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है। हालांकि 17 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में हल्की वृद्धि हो सकती है। राज्य में इस बार मानसून के दौरान अब तक औसत से 61% अधिक बारिश हो चुकी है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 17 और 18 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली और प्रतापगढ़ जिलों में तेज बारिश होगी।