BJP नेता नितिन गडकरी के बयान पर RJD का हमला, कहा-“भाजपा में पद की है लड़ाई… “

Published
BJP

नई दिल्ली। BJP नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर आरजेडी (RJD) ने हमला बोला है। आरजेडी ने नितिन गडकरी के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। आरजेडी प्रवक्ता और बिहार से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी में पदों को लेकर लड़ाई चल रही है।

नितिन गडकरी को मिला था पीएम पद का प्रस्ताव

मालूम हो कि नागपूर से सांसद नितिन गडकरी ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में दावा किया था कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रस्ताव मिला था। उनके प्रधानमंत्री बनने पर विपक्ष के कुछ सांसद उनका समर्थन करने वाले थे। लेकिन उन्होंने पार्टी के प्रति अपना विश्वास और संगठन के प्रति अपनी नैतिकता के चलते यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

BJP के नहीं NDA के नेता है मोदी : RJD

बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर मीडिया से बात करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में पदों की लड़ाई चल रही है। जिसके परिणाम आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को बीजेपी पीएम चुनेगी इस पर आपत्ति है। उन्हें एनडीए द्वारा नेता चुना गया था।

क्या सच में BJP में है पदों की लड़ाई ?

ज्ञात हो कि BJP पर संगठन और पार्टी में “पद की लड़ाई” का आरोप नया नहीं है। इससे पहले भी विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर ये आरोप लगाए हैं। हाल ही में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने भी मुख्यमंत्री पद कि इच्छा जताई है। इससे पहले भी कई नेता सरकार और संगठन में पदों की मांग कर चुके हैं।

-गौतम कुमार