J&K Election Phase1 Voting: जम्मू-कश्मीर में सुबह 9 बजे तक हुई 11.11% वोटिंग

Published
J&K Election Phase1 Voting
J&K Election Phase1 Voting

J&K Election Phase1 Voting: 18 सितंबर यानी आज जम्मू-कश्मीर में जनता 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रही है। जम्मू-कश्मीर (J&K Election Phase1 Voting) में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर वासियों को आज बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11.11% मतदान हुआ है।

पुलवामा में हुई सबसे कम वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक अनन्तनाग में 10.26%, किश्तवाड़ में 14.83%, कुलगाम में 10.77%, डोडा में 12.90%, पुलवामा में 9.18%, रामबन में 11.91%, शोपियां में 11.44% मतदान हुआ है।

जम्मू-कश्मीर की जनता से PM मोदी ने की खास अपील

जम्मू-कश्मीर की जनता आज 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जनता से वोट करने की अपील की, उन्होंने लिखा, “जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से आग्रह करता हूं जहां आज मतदान हो रहा है कि वहां लोग बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।”

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान