J&K Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में मतदान के बीच राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- ‘जम्मू-कश्मीर को Union Territory बनाना उसका अपमान’

Published
J&K Assembly Election

J&K Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, INDIA को दिया आपका एक-एक वोट जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा।

‘जम्मू-कश्मीर को Union Territory बनाना उसका अपमान’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “जम्मू-जम्मू-कश्मीर (J&K Assembly Election) के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है- ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है।”

INDIA को दिया आपका एक-एक वोट:

– आपके अधिकार वापस लौटाएगा – रोज़गार की बहार लाएगा

– महिलाओं को मजबूत बनाएगा

– आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा

-जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा।

आज, बड़ी से बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें – INDIA को वोट दें।

यह भी पढ़ें: Congress&BJP Manifesto: हरियाणा में BJP और कांग्रेस जारी करेगी मेनिफेस्टो, जनता से करेंगे ये बड़े वादे