Congress Releases Manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

Published
Congress Releases Manifesto

Congress Releases Manifesto: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे।

कांग्रेस के बड़े वादे

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी। हम सभी महिलाओं को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देंगे। हम बुजुर्गों को 6,000 रुपये पेंशन देंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। राज्य में 2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा। कांग्रेस हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें: Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला का दावा! “इंजीनियर राशिद BJP का कर सकते हैं समर्थन”