Jasprit Bumrah: बांगलादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा कारनामा, बने ऐसा करने वाले10वें गेंदबाज

Published
Jasprit Bumrah : Jasprit Bumrah did a big feat against Bangladesh, became the 10th Indian bowler to do so

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत होती जा रही है। जडेजा और अश्विन के शानदार बल्लेबाजी के बाद Jasprit Bumrah की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने पहले टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

पहले टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट

चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में, बुमराह ने 4.50 इकॉनमी रेट से 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। Jasprit Bumrah ने शादमान इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद के विकेट झटके।

Jasprit Bumrah का अंतर्राष्ट्रीय करियर

भारत के लिए खेलते हुए अब तक बुमराह ने 196 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में बुमराह ने 21.01 की औसत से 401 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 6/19 रहा। भारत के तरफ से 400 का आंकड़ा छूने वाले वो 6ठे गेंदबाज है। बुमराह ने 37 टेस्ट मैच में 20.49 की औसत से 163 विकेट लिए है। वहीं 89 वनडे मैचों में 17.74 की औसत से 149 विकेट लिए है। 70 T20I में बुमराह ने 17.74 की औसत से 89 विकेट लिए हैं, जिसमें 3/7 का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के शीर्ष गेंदबाज

भारत की तरफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले (953 विकेट), पहले स्थान पर हैं। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन (744 विकेट), और हरभजन सिंह (707 विकेट) का नाम है। अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी जुड़ गया है।

-गौतम कुमार