Apple iPhone 16 Series: iPhone 16, Plus, Pro, Pro Max की बैटरी क्षमता का पहली बार हुआ खुलासा!

Published

Apple iPhone 16 Series: हाल ही में लॉन्च हुई आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। बता दें कि सीरीज की खासियतों में बैटरी क्षमता में वृद्धि और आकर्षक ऑफर शामिल हैं। ये इसलिए भी दिलचस्प बात है क्योंकि Apple एकमात्र ऐसा टेक ब्रांड है, जो अपने iPhone की बैटरी क्षमता का कभी खुलासा नहीं करता। लेकिन हाल ही में लॉन्च किए गए इन iPhone से इस सीक्रेट से पर्दा उठ चुका है और ये सब ब्राज़ीलियाई विनियामक Anatel की बदौलत हुआ है।

यहां देखें किस मॉडल की कितनी है बैटरी क्षमता?

  • iPhone 16: 3561mAh, आईफोन 15 की तुलना में 6.3% अधिक
  • iPhone 16 Plus: 4674mAh, पिछले मॉडल की तुलना में 6.6% अधिक
  • iPhone 16 Pro: 3582mAh, पिछले मॉडल की तुलना में 9.4% अधिक
  • iPhone 16 Pro Max: 4685mAh, पिछले मॉडल की तुलना में 5.5% अधिक

भारत में हाल ही में लॉन्च हुए iPhone कीमतें

  • iPhone 16: 74,900 रुपये (128GB) से 84,900 रुपये (256GB)
  • iPhone 16 Plus: 84,900 रुपये (128GB) से 1,14,900 रुपये (512GB)
  • iPhone 16 Pro: 1,14,900 रुपये (256GB) से 1,64,900 रुपये (1TB)
  • iPhone 16 Pro Max: 1,39,900 रुपये (256GB) से 1,79,900 रुपये (1TB)

इसके अलावा, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। यही कारण है कि ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये की छूट भी उपलब्ध है।