BharatPe case: अशनीर ग्रोवर के परिवार की बढ़ी मुश्किलें! EOW ने ग्रोवर के एक रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

Published

BharatPe case: भारतपे (BharatPe) के फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भारतपे के फंड्स की कथित हेराफेरी के मामले में अशनीर के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति अशनीर के परिवार से जुड़ा हुआ है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में अशनीर और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए हैं।

भारतपे ने अशनीर को पहले ही कंपनी से निकाल दिया था और अब ईओडब्ल्यू की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। मामला अभी चल रहा है और आगे की जांच के लिए ईओडब्ल्यू ने विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों से पूछताछ करने की योजना बनाई है।