Amit Shah on J&K Visit: यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में 3 परिवारों के शासन को खत्म करेगा- अमित शाह

Published
Amit Shah on J&K Visit

Amit Shah on J&K Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर (शनिवार) यानी आज जम्मू-कश्मीर दौर पर हैं। जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान आज मेंढर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों के शासन को खत्म करने जा रहा है। अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार… ये तीन परिवारों ने यहां लोकतंत्र बंद कर दिया था। अगर 2014 में पीएम मोदी की सरकार नहीं आती तो पंचायत, ब्लॉक और जिला चुनाव नहीं होते।”

“जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने भारत की रक्षा की है”

इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि “1947 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में, इसी भूमि, जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने भारत की रक्षा की है। 1990 के दशक में जब फारूक अब्दुल्ला के सौजन्य से आतंकवाद ने प्रवेश किया, तो ये मेरे पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल भाई ही थे जिन्होंने सीमाओं पर बहादुरी से गोलियों का सामना किया।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का शेड्यूल

जनसभा संख्याविधानसभासमयस्थान
1मेंढरसुबह 10:30 बजेआर्मी ग्राउंड, मेंढर
2सुरनकोटदोपहर 12:00 बजेसुरनकोट स्टेडियम, पूंछ
3थनामंडीदोपहर 01:15 बजेडिग्री कॉलेज, थनामंडी
4राजौरीदोपहर 02:15 बजेन्यू बस स्टैंड, राजौरी
5अखनूरदोपहर 03:30 बजेबरदल ग्राउंड, अखनूर