Lucknow News: पान मसाला फैक्ट्री में लगी आग, फायर पुलिस ने 300 मजदूरों को सुरक्षित निकाला बाहर

Published

Lucknow News: लखनऊ के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार (21 सितंबर) की रात ‘के फ्लेवर’ नामक पान मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के समय फैक्ट्री में करीब 300 मजदूर कार्यरत थे। जैसे ही आग की सूचना मिली, फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई।

हीटर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर पान मसाला सुखाने वाले हीटर से निकले धुएं के कारण लगी। धुएं के फैलने से स्थिति गंभीर हो गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग दो घंटे तक चला।

फायर ब्रिगेड ने करीब 300 मजदूरों की बचाई जान

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में काफी मेहनत की और लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी भी मजदूर की जान नहीं गई, जो कि एक राहत की बात है। फायर ब्रिगेड ने इस ऑपरेशन के बाद करीब 300 लोगों की जान बचाई।

सुरक्षा मानकों पर सवाल

इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। प्रारंभिक जांच में हीटर में तकनीकी खराबी की संभावना जताई गई है। पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।