Jammu and Kashmir polling : दूसरे चरण के लिए जम्मू-कश्मीर में 3 बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान, 26 सीटों पर हो रही वोटिंग

Published
Jammu and Kashmir polling : 46.12 percent voting in Jammu and Kashmir till 3 pm for the second phase, voting is going on in 26 seats

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में चल रहे दूसरे चरण की वोटिंग के लिए केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों में दोपहर 3 बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इन जिलों में 3 बजे तक इतना मतदान

  • रियासी ने 63.91%
  • पुंछ में 61.45%,
  • राजौरी में 58.95%,
  • बडगाम में 49.44%,
  • गंदेरबल में 61,45%
  • श्रीनगर में 22.62%

दूसरे चरण में 239 उम्मीदवार मैदान में

Jammu and Kashmir  के 26 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। ज्ञात हो कि आज 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर 239 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे।

राहुल गांधी ने सरकार पर किया हमला

Jammu and Kashmir में जहां एक तरफ दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है वहीं दूसरे तरफ तीसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर हैं। नेता प्रतिपक्ष ने एक चुनावी सभा में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया ताकि इसे बाहरी लोग चला सकें। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 1947 के बाद देश में कई विभाजन हुए। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया।

Jammu and Kashmir में 8 अक्टूबर को होगी मतों की गिनती

ज्ञात हो कि Jammu and Kashmir में 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रही है। 2024 में होने वाली विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हो रही है। इसके लिए पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को खत्म हो चुकी है। जबकि दूसरे चरण के लिए आज(25 सितंबर) को वोटिंग हो रही है। जबकि अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और जिसके बाद मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

गौतम कुमार