IAF Vice Chief: एयर मार्शल SP धारकर होंगे, अगले वायुसेना उप प्रमुख

Published
SP धारकर

नई दिल्ली। दिग्गज फाइटर पायलट एयर मार्शल SP धारकर को वायुसेना का अगला उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह निवर्तमान एयर मार्शल SP सिंह का स्थान लेंगे। धारकर नए प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे। ज्ञात हो कि धारकर एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं, जिन्हें 3600 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

कैसा रहा है SP धारकर का कार्यकाल

एसपी धारकर राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और एयर वॉर कॉलेज, यूएसए के पूर्व छात्र हैं। जून 1985 में कमीशन प्राप्त, वे एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक, फाइटर स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग प्रशिक्षक और परीक्षक हैं और वे वायुसेना परीक्षक भी रहे हैं । उन्होंने वायु सेना मुख्यालय में सहायक वायु सेना प्रमुख (प्रशिक्षण) और पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में वायु रक्षा कमांडर के रूप में कार्य किया है । उन्हें रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के पहले महानिदेशक होने का गौरव प्राप्त है।

-गौतम कुमार