Haryana News: हरियाणा में चुनाव से पहले कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

Published
Mallikarjun Kharge or Rahul Gandhi

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि वे पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे।

हरियाणा में कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

बता दें, इन 13 नेताओं में गुहला (एससी) से नरेश ढांढे, जींद से प्रदीप गिल, पूंडरी से सज्जन सिंह ढुल, पूंडरी से ही सुनीता बत्तान, नीलोखेड़ी (एससी) से राजीव मामूराम गोंदर, नीलोखेड़ी से दयाल सिंह सिरोही, पानीपत रूरल से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग संडील, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, भिवानी खेड़ा (एससी) से सतबीर रतेरा, पृथला से नीतू मान, कलायत से अनिता ढुल को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया है।