Chhattisgarh News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 5 जवान हुए घायल

Published
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार (29 सितंबर) को नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट हुआ, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को बीजापुर जिला (Chhattisgarh News) हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। बता दें कि यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है।

सुरक्षाकर्मियों ने देखा विस्फोटक से जुड़ा तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था। IED का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से जुड़ा तार देखा।

5 सुरक्षाकर्मी घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, उसी दौरान विस्फोट हुआ। जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। फिर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें: Delhi News: शैली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर से जताई नाराजगी, दो दिन में मांगी ग्राउंड रिपोर्ट