Food poisoning in Greater Noida: मोमोज खाने से 15 लोग बीमार; एक परिवार के 6 लोग अस्पताल में भर्ती

Published

Food poisoning in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन 3 में मोमोज खाने से दो बच्चों समेत 15 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना तब शुरू हुई जब एक परिवार ने 27 तारीख को एल्डिको सोसाइटी की बाजार से मोमोज खरीदे। रात में इन्हें खाने के कुछ ही देर बाद परिवार के छह सदस्य बीमार पड़ गए, जिनमें चार और छह साल के बच्चे भी शामिल थे। गंभीर हालत के चलते बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया, जबकि बाकी सदस्यों का इलाज इमरजेंसी में हो रहा है।

इसके अलावा, लगभग 15 अन्य लोग भी उसी बाजार से मोमोज खरीदकर खाने के बाद बीमार हुए हैं। स्थानीय प्रशासन से अपील की गई है कि मोमोज की गुणवत्ता की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।