Hezbollah Chief death: इजरायली एयरस्ट्राइक में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह का शव मिला; मौत वजह पर रहस्य बरकरार!

Published

Hezbollah Chief death: लेबनान के बेरूत में हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि शव पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे उसकी मौत के कारणों पर रहस्य बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो बम धमाकों के झटकों से ट्रॉमा के कारण उसकी मृत्यु हुई है। हिजबुल्लाह ने नसरुल्लाह की मौत की पुष्टि तो की, लेकिन मृत्यु का कारण और अंतिम संस्कार की तारीख को लेकर कुछ नहीं बताया है।

नसरुल्लाह की मौत के बाद मध्य पूर्व में बढ़ा तनाव

हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने तीन दिन का शोक घोषित किया है, जबकि लेबनान में पांच दिन का शोक मनाया जा रहा है।

वहीं, इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि नसरुल्लाह जिस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था, वह संयुक्त राष्ट्र के स्कूल से 53 मीटर दूर था। हमले में उसके साथ 20 अन्य आतंकियों की भी मौत हुई है।