J&K Assembly Elections 2024: घाटी में तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी; कल तय होगा किसकी बनेगी सरकार!

Published

J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए कल यानी 1 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। घाटी में अंतिम चरण के लिए 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त पांडुरंग के पोले ने बताया कि 5060 पोलिंग स्टेशन पर 39 लाख से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे। अंतिम चरण के मतदान को सुरक्षित और सुचारू रूप से कराने के लिए 20 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टाफ को लगाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें घाटी में होने वाली तीसरे चरण की वोटिंग ही तय करेगी कि यहां पर किसकी सरकार बनेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि घाटी में हुए पहले चरण के मतदान में वोट्रस की संख्या (61.38%) काफी अच्छी रही थी। लेकिन दूसरे चरम में यही संख्या पहले की अपेक्षा थोड़ी घटी और मतदान प्रतिशत 57.31% रह गया। अब देखना होगा कि तीसरे चरण में ये संख्या कितने तक पहुंचती है?

कहां कितने कैंडिडेट मैदान में?

जम्मू-कश्मीर के तीसरे चरण में 40 सीटों पर कुल 415 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी….

  • जम्मू में 109 उम्मीदवार
  • बारामूला में 101 उम्मीदवार
  • कुपवाड़ा में 59 उम्मीदवार
  • बांदीपोरा में 42 उम्मीदवार
  • उधमपुर में 37 उम्मीदवार
  • कठुआ में 35 उम्मीदवार
  • सांबा में 32 उम्मीदवार