Haryana Assembly: हमारे पास सभी व्यवस्थाएं हैं… मुझे विश्वास है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी; सीएम नायब सिंह सैनी

Published
Haryana Assembly

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा (Haryana Assembly) के चुनाव खत्म हो चुके हैं। राज्य में सभी 90 सीटों पर बीते शनिवार(5 अक्टूबर) को मतदान हुए। राज्य में विधानसभा के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले जारी किए गए एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस की वापसी हो है।

Haryana Assembly एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी

विभिन्न मीडिया चैनलों और सर्वे एजंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में इस बार कांग्रेस की 10 सालों बाद वापसी हो रही है। जबकि बीजेपी को राज्य में उम्मीदों के हिसाब से सीट नहीं मिल रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस को जहां राज्य में 50-55 सीटें मिलती दिख रही है।वहीं दूसरे तरफ बीजेपी इस बार 22-28 सीटों पर सिमटती दिख रही है।

बीजेपी को गठबंधन की जरूरत नहीं : सीएम सैनी

हरियाणा में चुनावी नतीजों के एग्जिट पोल के बाद सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान समाने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हम राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। हमें किसी भी तरह के गठबंधन की जरूरत नहीं है, मैंने शुरू से ही कहा है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी। लेकिन अगर हमें गठबंधन की जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे, हमारे पास सभी व्यवस्थाएं हैं।

-गौतम कुमार