Rahul Gandhi: राहुल गांधी मानहानि केस से जुड़े मामले में आज सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट कर सकती है सुनवाई

Published
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: राहुल गांधी मानहानि मामले में आज यानी 7 अक्टूबर को सुनवाई होने की संभावना है। यह सुनवाई सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में होने वाली है। बता दें कि 15 जुलाई 2018 को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक चुनाव के दौरान तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान के गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी।

बीजेपी नेता ने की थी याचिका दायर

राहुल के बयान से आहत होकर कॉपरेटिव के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी नेता विजय मिश्र ने अगस्त 2018 में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की थी। लगभग 5 सालों तक इस मामले में तारीख पड़ती रही। वहीं दिसंबर 2023 में तत्कालीन मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने राहुल गांधी के खिलाफ गैर-जमानतीय वारंट भी जारी किया था।

आज हो सकती है सुनवाई

कोर्ट ने राहुल गांधी को नवंबर 2023 को विचारण के लिए तलब किया। 20 फरवरी को राहुल गांधी ने कोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत करवाई। इसके साथ ही बाद में उनका बयान भी दर्ज किया गया था। बीजेपी नेता विजय मिश्र का बयान भी दर्ज होना था, लेकिन वकील ने बीमार होने के आधार में कोर्ट से वक्त देने की मांग की थी। इस मांग को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Health update: सुबह उठते ही अगर आप भी फ्रूट जूस और कॉफी का ज्यादा सेवन करते हैं, तो हो सकता है जानलेवा!