Pak vs ENG: मुल्तान में फिर हारा पाकिस्तान, लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी

Published

नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए पहले टेस्ट में पकिस्तान के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया. पाकिस्तान टेस्ट में पहली टीम बन गई जो 500 रन बनाने के बाद भी पारी से हार गई. पाकिस्तान के इस रिकार्ड के साथ कई और रिकार्ड की झड़ी लग गई.

पारी और 47 रनों से पहला टेस्ट हरा पाकिस्तान

शुक्रवार को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले पारी में 556 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 823 रनों के साथ अपनी पारी घोषित की. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने 267 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और मैच हार गई. पाकिस्तान की पिछले ग्यारह टेस्ट मैचों में यह सातवीं घरेलू हार है जबकि शेष चार ड्रॉ रहे हैं.

टेस्ट में लगातार छठी हार

इंग्लैंड के हाथों इस हार के बाद पाकिस्तान सीरीज (PAK vs ENG ) में 0-1 से पिछड़ गई है. यह टेस्ट में पाकिस्तान की यह लगातार छठी हार है. इंग्लैंड से पहले टिम को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने सीरीज हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने पकिस्तान को लगातार तीन टेस्ट और बांग्लादेश ने दो टेस्ट में हराया था.

पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद हारने वाली टीम

  • पाकिस्तान-5
  • ऑस्ट्रेलिया-3
  • इंग्लैंड-2
  • न्यूजीलैंड-2
  • बांग्लादेश-2

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर पारी के अंतर से हारने वाली टीम

  • 556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, (पारी और 47 रन)
  • 492 – आयरलैंड बनाम श्रीलंका, (पारी और 10 रन)
  • 477 – इंग्लैंड बनाम भारत, (पारी और 75 रन)
  • 463 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, (पारी और 15 रन)
  • 459 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, (पारी और 25 रन)

मैच के दौरान बने अन्य बड़े रिकॉर्ड

  • टेस्ट मैच में 800 प्लस स्कोर 3 बार बनाने वाली बनाने वाली इंग्लैंड विश्व क्रिकेट की एकमात्र टीम
  • 2024 में पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर सबसे लंबी हार का सिलसिला (7 वीं हार)
  • टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर टीम की सबसे बड़ी हार (पारी और 47 रन)
  • टेस्ट की पहली पारी में 500 से ज्यादा रन देने के बावजूद इंग्लैंड की यह 9वीं जीत है

-गौतम कुमार