पूर्व क्रिकेटर Ajay Jadeja जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित, कहलाएंगे ‘जाम साहब’

Published
Ajay Jadeja

Ajay Jadeja: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को नवानगर का अगला जाम साहब घोषित किया गया है, जिसे अब जामनगर के नाम से जाना जाता है. जामनगर गुजरात के कच्छ की खाड़ी के दक्षिणी तट पर स्थित एक भारतीय रियासत है. 

अजय जडेजा का असली नाम

नवानगर के महाराजा जामसाहब ने कल रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का असली नाम अजय सिंहजी जडेजा है.

जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ‘दशहरा का दिन वह दिन है जब पांडवों ने अपने अस्तित्व को छिपाने के 14 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किए और विजय हासिल की.”

अजय जडेजा को किया धन्यवाद

उन्होंने कहा, “आज दशहरे पर मैं भी उतनी ही खुश हूं, क्योंकि मुझे अपनी एक समस्या का समाधान मिल गया है और इसकी सफलता है अजय जडेजा, जिन्होंने मेरा उत्तराधिकारी बनना स्वीकार कर लिया है. अजय जडेजा द्वारा जामनगर के लोगों की सेवा की जिम्मेदारी उठाना वास्तव में जामनगर के लोगों के लिए एक वरदान है. अजय जडेजा को मेरा हार्दिक धन्यवाद”

यह भी पढ़ें: Punjab: BSF ने फिरोजपुर में सीमा पार से हेरोइन और पिस्तौल लेकर आ रहे ड्रोन को मार गिराया