India vs Bangladesh T20I: T20 में भारत का सबसे बड़ा स्कोर! संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने बांग्लादेश के उड़ाए होश

Published

India vs Bangladesh T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे T20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत का यह स्कोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट T20 के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 297 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए शतक जड़ा, उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 47 रन बनाए. रियान पराग ने 34 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. अब बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य है, जो कि एक चुनौतीपूर्ण काम होगा.