13 दिनों में 13 हजार करोड़ की ड्रग्स बरामद; गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद कार्रवाई में 1,289 किलो कोकीन, 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद

Published

नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में गुजरात के अंकलेश्वर में 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत 5,000 करोड़ बताई जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर देशभर में ड्रग माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पिछले 13 दिनों में कुल 13,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है, जिसमें अब तक 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद हुआ है.

1 अक्टूबर की बड़ी बरामदगी

अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 को हुई, जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में छापा मारकर तुषार गोयल नामक व्यक्ति के गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की. इस खेप की कीमत ₹5,620 करोड़ थी. इसके बाद पुलिस ने तुषार गोयल समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया.

10 अक्टूबर को और बड़ी जब्ती

महिपालपुर की जब्ती के बाद मिले इनपुट के आधार पर 10 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के रमेश नगर में एक दुकान से 208 किलो कोकीन बरामद की गई. इस मादक पदार्थ का कनेक्शन गुजरात के अंकलेश्वर स्थित अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से जुड़ा पाया गया.

अंकलेश्वर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इसके बाद 13 अक्टूबर 2024 को दिल्ली और गुजरात पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी की तलाशी ली गई, जिसमें 518 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹5,000 करोड़ आंकी गई.

कार्रवाई में अब तक की गई कुल बरामदगी

इस अभियान के तहत अब तक कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद की जा चुकी है, जिनकी कुल कीमत ₹13,000 करोड़ है. यह ड्रग्स के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे ड्रग माफिया के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है.

बता दें कि गृह मंत्रालय की सख्त नीति और सुरक्षा एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मादक पदार्थों के खिलाफ देश में एक निर्णायक लड़ाई चल रही है.