Omar Abdullah Oath Taking Ceremony: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे CM पद की शपथ; समारोह में विपक्ष के ये नेता रहेंगे मौजूद

Published

Omar Abdullah Oath Taking Ceremony: जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) बुधवार (16 अक्टूबर) को पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. ऐसा इस लिए क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई और उमर अब्दुल्ला को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का पहला मुख्यमंत्री चुना गया.

बता दें कि यह शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा, और लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा (Lieutenant governor Manoj Sinha) उन्हें शपथ (Omar Abdullah Oath Taking Ceremony) दिलाएंगे. जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगने से पहले 2009 से 2014 तक NC-कांग्रेस गठबंधन के तहत जम्मू-कश्मीर (जब राज्य हुआ करता था) के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

अब्दुल्ला मंत्रिमंडल में 8 मंत्री लेंगे शपथ

मिली जानकारी के अनुसार, उमर अब्दुल्ला के साथ आठ मंत्री भी शपथ लेंगे. 10 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुना गया था, जिससे उनकी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की राह खुल गई.

अब्दुल्ला कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें सकीना इटू, सैफुल्लाह मीर, अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, सुरिंदर चौधरी, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में ये मेहमान रहेंगे मौजूद

इस शपथ ग्रहण समारोह (Omar Abdullah Oath Taking Ceremony) में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule), डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि (Kanimozhi Karunanidhi), और सीपीआई नेता डी. राजा (D Raja) समेत कई प्रमुख नेता शामिल होंगे. डल झील के किनारे होने वाले इस कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

वहीं, एनसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल को भी निमंत्रण भेजा है.

सरकार गठन की प्रक्रिया

11 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला ने 42 नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों, 4 निर्दलीय, 6 कांग्रेस और 1 CPI(M) विधायक के समर्थन पत्र प्रस्तुत करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद 14 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने केंद्र शासित प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर ने औपचारिक रूप से उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.