Jammu-Kashmir New CM: मुख्यमंत्री बनने पर PM मोदी ने उमर अब्दुल्ला को दी बधाई

Published
Jammu-Kashmir New CM

Jammu-Kashmir New CM: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें, जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित राज्य बनने के बाद उमर अब्दुल्ला पहले सीएम बने हैं. जम्मू-कश्मीर का सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ के कई दिग्गज नेता बधाई दी.

PM मोदी ने उमर अब्दुल्ला को सीएम बनने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई। लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।”

उमर अब्दुल्ला समझदार हो गए हैं-कांग्रेस नेता डॉ. करण सिंह

वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. करण सिंह ने कहा, “मैं चुनाव आयोग और जम्मू-कश्मीर एलजी के साथ-साथ भारत सरकार को इस चुनाव के संचालन के लिए बधाई देता हूं। जनादेश भारत गठबंधन को दिया गया है लेकिन हकीकत में, यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि जनादेश नेशनल कॉन्फ्रेंस को दिया गया था. उमर अब्दुल्ला अब बहुत समझदार हो गए हैं. आशा है कि वे जो भी काम करेंगे सोच समझकर करेंगे.