अगर मैं लोगों के लिए काम नहीं करता तो मुझे जेल नहीं भेजते’, Kejriwal ने फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना

Published
अगर मैं लोगों के लिए काम नहीं करता तो मुझे जेल नहीं भेजते', Kejriwal ने फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी राजधानी में ‘जन संपर्क अभियान’ चलाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद Kejriwal ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में ‘जन संपर्क अभियान’ की अधिकारिक शुरुआत की। 

29 अक्टूबर तक AAP की  जन संपर्क अभियान

‘जन संपर्क अभियान’ कार्यक्रम को लेकर पार्टी द्वारा कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने व्यक्तिगत पत्रों के माध्यम से दिल्लीवासियों के हर सवाल का व्यक्तिगत रूप से जवाब देने का संकल्प लिया है। ‘लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनमें एक सवाल यह भी है कि मैं जेल क्यों गया? उन सभी सवालों के जवाब देने के लिए मैंने दिल्ली की जनता को एक पत्र लिखा है, जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 29 अक्टूबर तक दिल्ली के हर घर तक ले जाएंगे।

भाजपा किसी तरह सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही : Kejriwal 

अरविंद Kejriwal ने कहा कि भाजपा ने उन्हें और अन्य आप नेताओं को दिल्ली के लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य सेवा करने के उनके प्रयासों के कारण निशाना बनाया. उन्होंने कहा, भाजपा मेरे काम से इतनी डरी हुई है कि उन्होंने मेरी दवा बंद करके मुझे जेल से रिहा होने से रोकने की कोशिश की। लेकिन उनकी योजना विफल हो गई और अब वे आपकी प्रगति में बाधा डालने के लिए किसी भी तरह से दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। 

मैं काम नहीं करता, तो भाजपा वाले मुझे जेल नहीं भेजते : Kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आप भाजपा को आगामी चुनावों में चुनते हैं, तो वे मुफ्त बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त इलाज और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं को खत्म कर देंगे। हम सभी आपके लिए जेल गए। अगर मैं दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं करता, तो भाजपा वाले मुझे जेल नहीं भेजते। अगर मनीष सिसोदिया बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल नहीं बनाते, तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता। अगर सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में सुधार नहीं किया होता, तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता।

ये भी पढ़ें : CM बनते ही उमर अब्दुल्ला का VIP कल्चर पर हमला! पहले ही आदेश से बटोरी सुर्खियां

पत्र के जरिए लोगों के सवालों का जवाब देंगे : सौरभ भारद्वाज

कार्यक्रम में बोलते हुए आप विधायक और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी इस अभियान के जरिए दिल्ली के लोगों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद कई बार इस सवाल का जवाब दे चुके हैं कि भाजपा सरकार ने उन्हें क्यों गिरफ्तार करवाया? लेकिन यह जवाब आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए आप उनके एक पत्र को लोगों तक ले जाएगी। 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां के लोग भाजपा से पूछ रहे हैं कि अगर दिल्ली में मुफ्त बिजली और इलाज मिल सकता है, स्कूल और अस्पताल बेहतरीन हो सकते हैं, तो हमारे राज्यों में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? इसलिए दिल्ली के अच्छे कामों को दूसरे राज्यों तक पहुंचने से रोकने के लिए भाजपा ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने और उनके सारे काम रोकने का फैसला किया। इस पत्र के जरिए अरविंद केजरीवाल लोगों के सवालों का जवाब देंगे।