1200 करोड़ के स्कैम में दबोचा गया IPS अधिकारी, जालसाजी-आपराधिक साजिश में CBI ने पकड़ा

Published
Bhagyashree Navteke

CBI Arrested IPS Officer: महाराष्ट्र के एक आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को 1200 करोड़ के घोटाले के मामले में आरोपी बनाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईपीएस अधिकारी भाग्यश्री नवटेके (Bhagyashree Navtake) के खिलाफ जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है.

क्रेडिट सोसाइटी घोटाले की कर रहा था जांच

आईपीएस अधिकारी ने 2020-22 के दौरान जलगांव स्थित भाईचंद हीराचंद रईसनी क्रेडिट सोसाइटी से संबंधित कथित 1,200 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच का नेतृत्व किया था. इससे पहले अगस्त में पुणे पुलिस ने आईपीएस नवटेके (Bhagyashree Navtake) के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: पाक की राह पर Bangladesh,रद्द किए मुक्ति संग्राम और मुजीबुर रहमान से जुड़े सभी राष्ट्रीय दिवस

यह मामला आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसमें घोटाले की जांच में प्रक्रियात्मक खामियों को उजागर किया गया था. चंद्रपुर में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के अधीक्षक के रूप में तैनात नवटेके (Bhagyashree Navtake) पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 466, 474 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

2015 में हुआ था यह कथित घोटाला

सीआईडी ​​जांच में जालसाजी के मामले पाए गए, जिसमें एक ही दिन में एक अपराध के तहत तीन मामले दर्ज करना और शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी के बिना उनके हस्ताक्षर प्राप्त करना शामिल है.

यह कथित घोटाला 2015 में हुआ था, जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज का वादा करके कई लोगों को ठगा गया था. महाराष्ट्र गृह विभाग ने तब पुणे पुलिस को सीआईडी ​​रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. मामले में आगे की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: दीपिका, आलिया या प्रियंका नहीं, बल्कि 90 के दशक की ये हिरोइन है बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस