India vs New Zealand: सरफराज खान की शतकीय पारी से पहले टेस्ट में भारत की वापसी, बारिश के कारण खेल रुका

Published
India vs New Zealand: सरफराज खान की शतकीय पारी से पहले टेस्ट में भारत की वापसी, बारिश के कारण खेल रुका

नई दिल्ली।  (India vs New Zealand) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मजबूत वापसी की. फिलहाल बारिश के कारण खेल रुका हुआ है और भारत दूसरी पारी में 12 रन से पीछे है। पहली पारी में भारत के 46 रन पर सिमटने के बाद  न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए और 336 रन की बढ़त हासिल की।

तीसरे दिन भारत की वापसी

सरफराज खान और विराट कोहली के शानदार बल्लेबाजी  भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वापसी की और मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 231/3 रन बनाए। भारत तीसरे दिन स्टंप्स तक 125 रन से पीछे था. भारत के तरफ से रोहित शर्मा (52) और यशस्वी जयसवाल (35) ने भारत को मजबूत शुरुआत दी.  इसके बाद कोहली और सरफराज ने 101 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर भारत की वापसी कराई. कोहली 102 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हो गए। सरफराज 78 गेंदों पर 70* रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें : इजरायल में जीत का जश्न, जानें सिनवार की हत्या से Hamas- Gaza War पर क्या होगा असर?

India vs New Zealand: पहले टेस्ट के चौथे दिन की मुख्य बातें

  • बारिश के कारण बेंगलुरु में खेल रुका
  • चौथे दिन भारत का स्कोर 344/3 (सरफराज खान- 125*, आर पंत 53*) और न्यूजीलैंड (402) से 12 रन पीछे
  • ऋषभ पंत ने 55 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा
  • सरफराज खान ने 110 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया