IND vs NZ: सरफराज-पंत ने रिकॉर्ड पारी खेल कराई भारत की वापसी, न्यूजीलैंड ने कमबैक पर फेरा पानी

Published

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर पहली पारी में महज 46 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन का स्कोर खड़ा किया और भारत के ऊपर 356 रन की बढ़त हासिल कर ली.

पंत-सरफराज के दम पर भारत ने किया करिश्माई कमबैक

कीवी टीम के रिकॉर्ड बढ़त के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भारतीय टीम इस मैच में वापसी करेगी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के साथ टीम ने जोरदार शुरुआत की और चौथे दिन सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर एक समय 408 रन का स्कोर खड़ा कर डाला था. भारत ने न सिर्फ 356 रनों की बढ़त को खत्म किया बल्कि एक अच्छे टारगेट की ओर बढ़ रही थी जिसने क्रिकेट इतिहास में एक करिश्माई जीत की उम्मीद जगा दी थी.

भारत के लिए इस पारी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 150 रन तो वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 99 रनों की पारी खेल कर भारत की वापसी कराई. हालांकि तभी बारिश ने मैच को आगे बढ़ने से रोका जिसके चलते चौथे दिन 24 ओवर्स के खेल की कटौती भी हुई. बारिश के खलल ने भारतीय टीम की बड़ी बढ़त हासिल करने की उम्मीदों पर भी पानी फेरा और यहां से कीवी टीम ने वापसी की राह खोज निकाली.

150 रन बना सरफराज ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बना चुके थे लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो टिम साउथी की गेंद पर एजाज पटेल को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही वो भारत के लिए एक ही टेस्ट में जीरो और 150 रन बनाने वाले तीसरे तो वहीं जीरो और शतक लगाने वाले 22वें खिलाड़ी बन गए.

भारत के लिए एक ही टेस्ट मैच में जीरो और शतक लगाने का सबसे ताजा कारनामा शुभमन गिल ने पिछले महीने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले एकमात्र अन्य भारतीय शिखर धवन थे जिन्होंने 2014 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में 0 और 115 रन की पारी खेली थी.

भारत के लिए एक ही टेस्ट में शून्य और 150 से अधिक का स्कोर

0 और 163* – माधव आप्टे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953
152 और 0 – नयन मोंगिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 1996
0 और 150 – सरफराज खान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup: 6 बार की विजेता रही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

99 के फेर में फंसे ऋषभ पंत

सरफराज (Sarfaraz Khan) के आउट होने के बाद पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल ने 25 रन की साझेदारी ही की थी कि विलियम ओ’रूर्के ने 99 रन के स्कोर पर ऋषभ को बोल्ड कर भारत को पांचवा झटका दिया. इसके साथ ही पंत पूर्व कप्तान धोनी के बाद 90 की स्कोरलाइन में 5 से ज्यादा बार आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए.

पंत (Rishabh Pant) और धोनी ऐसे एकमात्र विकेटकीपर हैं जो टेस्ट मैचों में पांच या उससे ज्यादा मौकों पर 90 के पार आउट हुए हैं. बेयरस्टो भी पिछले साल ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99* रन पर आउट हो गए थे, जो विकेटकीपर के लिए ऐसा एकमात्र मौका था. पंत (Rishabh Pant) ने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज कराया जो कि इस प्रकार हैं-

भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा 90 के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी

10 – सचिन तेंदुलकर
9 – राहुल द्रविड़
7 – ऋषभ पंत
5 – सुनील गावस्कर
5 – एमएस धोनी
5 – वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट की तीसरी पारी में ऋषभ पंत की आखिरी पांच पारियां

100*(139) बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2022
50(31) बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
57(86) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2022
109(128) बनाम बांग्लादेश, चेन्नई, 2024
99(104) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

टेस्ट मैचों में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले विकेटकीपर

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) बनाम श्रीलंका, नेपियर, 2005
एमएस धोनी (भारत) बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2012
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2017
ऋषभ पंत (भारत) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

टेस्ट में भारत के विकेटकीपरों में सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा स्कोर

39 – एमएस धोनी (144 पारी)
18 – फारुख इंजीनियर (87 पारी)
18 – ऋषभ पंत (62 पारी)
14 – सैयद किरमानी (124 पारी)

पंत के जाते ही धराशायी हुई टीम इंडिया

पंत (Rishabh Pant) के आउट होने के बाद भारतीय टीम संभल नहीं पाई और अगले 29 रन में 5 विकेट खोकर महज 462 रन के स्कोर पर सिमट गई. इसके साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 106 रनों की बढ़त ही हासिल कर सकी और जीत से दूर होती नजर आ रही कीवी टीम एक बार फिर से मैच में वापसी करने में कामयाब हो गई. अब कीवी टीम को जीत के लिए 107 रन की दरकार है जबकि भारत को ये मैच अपने नाम करने के लिए गेंदबाजों की करिश्माई गेंदबाजी की जरूरत है जो न्यूजीलैंड को 106 रन से पहले समेटने का काम कर सकें.

इतिहास में दूसरी बार ही हुआ ऐसा कारनामा

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के तीन उपरोक्त टेस्ट मैचों के अलावा, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल एक और ऐसा उदाहरण है, जिसमें पहली पारी में 100 से कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम ने दूसरी पारी में 450 से अधिक का स्कोर बनाया हो. आखिरी बार यह कारनामा 1894/94 में मेलबर्न के मैदान पर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में देखने को मिला था जहां इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 75 और दूसरी पारी में 475 रन बना कर सिमटी थी.

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand: सरफराज खान की शतकीय पारी से पहले टेस्ट में भारत की वापसी, बारिश के कारण खेल रुका