AAP ने पंजाब विधानसभा उप चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, देखें प्रत्याशियों की सूची

Published
Punjab By-Election 2024

Punjab By-Election 2024: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सूची जारी कर किया है. बता दें, पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा को मैदान में उतारा है. चब्बेवाल (आरक्षित) से इशान छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल को मैदान में उतारा है.

राज्य में 13 नवंबर को होगा मतदान

पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं. 18 अक्टूबर को राज्य में नामांकन की शुरुआत होगी. 25 अक्टूबर को नामांकन की लास्ट डेट है. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी.