नहीं थम रहा फर्जी धमकियों का दौर, 24 घंटे में 50 एयरलाइंस बनी शिकार, कैसे बढ़ रहा खर्च?

Published

सोमवार रात से मंगलवार शाम तक भारतीय एयरलाइनों की 50 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. प्रमुख भारतीय एयरलाइनों जैसे IndiGo, Vistara, और Akasa Air की उड़ानों को अलर्ट पर रखा गया है.

IndiGo की ओर से जारी बयान के अनुसार, मंगलवार (22 अक्टूबर) शाम तक 11 अतिरिक्त बम धमकी मिली है, जबकि सोमवार (2 अक्टूबर) को 10 धमकियों की रिपोर्ट दी गई थी. बता दें कि भारत में हवाई यात्राओं को लकेर बम धमकी के इस खेल में IndiGo की कई फ्लाइट्स को धमकियों का शिकार होना पड़ा. इन फ्लाइट्स में…

  • बेंगलुरु से लखनऊ (6E 196)
  • आइजोल से कोलकाता (6E 433)
  • कोलकाता से बेंगलुरु (6E 455)
  • मुंबई से इस्तांबुल (6E 17)
  • कोलकाता से जयपुर (6E 394)
  • कोलकाता से अहमदाबाद (6E 318)
  • हैदराबाद से जोधपुर (6E 297)
  • लखनऊ से गोवा (6E 399)
  • गोवा से अहमदाबाद (6E 381)
  • पुणे से देहरादून (6E 403)
  • सूरत से गोवा (6E 419)

धमकियों के बाद Akasa Air और Vistara का बयान आया सामने

न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, Akasa Air ने भी सुरक्षा संबंधी खतरे की पुष्टि की और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया. Akasa Air के प्रवक्ता ने बताया, “22 अक्टूबर 2024 को हमारी कुछ उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ है. हमारी इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है और सुरक्षा व नियामक अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है.”

इसी तरह, Vistara की एक फ्लाइट, जो दिल्ली से काठमांडू पहुंची थी, उसे भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. नेपाल के Sunsari जिले के मुख्य जिला अधिकारी, जय नारायण आचार्य ने पुष्टि की कि नेपाल सेना की बम निरोधक टीम को हवाई अड्डे पर पूरी जांच के लिए भेजा गया है.

इस मामले पर क्या है सरकार की प्रतिक्रिया?

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डों पर अतिरिक्त जांच का आदेश दिया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि धमकियां सोशल मीडिया पर एक निजी नेटवर्क के जरिए पोस्ट की गईं और गृह मंत्रालय द्वारा निगरानी की जा रही एजेंसियां अपराधियों की पहचान कर रही हैं. साथ ही अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की योजना है.

बता दें कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्रालय के साथ निरंतर संपर्क में है.

झूठी धमकियों से फ्लाइट्स के खर्चे पर कितना असर?

झूठी बम धमकियों से एयरलाइंस को भारी वित्तीय नुकसान होता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से हैदराबाद जैसी 1,200 किमी की उड़ान पर एयरबस A321neo की एक उड़ान में 6.32 से 7.15 लाख रुपये तक की लागत आती है। यदि विमान को बम की धमकी के कारण मोड़ा जाता है, तो अतिरिक्त ईंधन की खपत से 5.82 से 7.72 लाख रुपये तक का बोझ बढ़ जाता है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यह खर्च और भी ज्यादा होता है, जहां एक फ्लाइट डाइवर्जन पर एयरलाइंस को 5 लाख डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) तक का नुकसान हो सकता है।