मेरठ में चल रहा था BJP नेता का हाई-फाई Casino, विदेशी सुंदरियों के बीच थी एक लाख की एंट्री फीस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की छापेमारी में एक होटल में हाई फाई Casino का खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होटल भाजपा नेता का है. एसपी सिटी के नेतृत्व में  पुलिस की छापेमारी में सौ से ज्यादा टेबल के साथ दिल्ली मुंबई से आईं विदेश मॉडल्स के साथ लाखों का कारोबार का खुलासा हुआ. पुलिस ने कैसिनो से 1.5 करोड़ कॉइन भी बरामद किए.मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा और छह युवतियों समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है.जबकि आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

सूचना के बाद पुलिस ने की छापेमारी

मामले को लेकर मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा  ने बताया कि पुलिस को किसी ने होटल हारमनी इन में कैसीनो की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने होटल पर छापेमारी  की. विपिन ताड़ा ने बताया कि होटल में चल रहें कैसीनो में दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग दांव लगाने आते हैं जिसकी एंट्री फीस एक लाख रुपए है. जानकारी के आधार पर एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की. जिसमें  में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के अन्य थानेदार भी शामिल थे.

पुलिस के पास  200 से ज्यादा लोगों का डाटा

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के लिए जैसे ही टीम होटल के फर्स्‍ट फ्लोर पर पहुंची तो वहां पर Casino चल रही थीं और अर्द्धनग्न अवस्था में मॉडल्स डांस कर रही थीं. पुलिस के छापेमारी को लेकर बताया जा रहा है कि छापे की सूचना पहले से लीक कर दी गई थी. जिसके कारण होटल में अंधेरा कर दिया गया था. जिसका फायदा उठाकर काफी लोग भागने में सफल रहें. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर रही है. छापेमारी को लेकर  एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि  होटल में Casino खेलने वाले 200 से ज्यादा लोगों का डाटा पुलिस के हाथ आया है. जिनसे पूछताछ की जाएगी.

थाने में भाजपा नेता को वीआईपी सुविधा

मामले में गिरफ्तार लोगों में भाजपा नेता नवीन अरोड़ा भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  नवीन अरोड़ा को थाना में पुलिस ने अलग कमरे में बैठाया हुआ था. लेकिन मीडिया द्वारा वीडियो बनाने के  प्रयास के बाद थाना प्रभारी इलम सिंह ने नवीन अरोड़ा को लॉकअप में बंद कर दिया. जिसको लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि नवीन अरोड़ा बीमार है और इसलिए उन्हें बाहर रखा गया था. ज्ञात हो कि नवीन अरोड़ा बीजेपी महानगर के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *