पुणे से 3… तो हरियाणा से 1 आरोपी गिरफ्तार, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में जानें अबतक क्या-क्या हुआ?

Published
Baba Siddiqui Murder Case

Baba Siddiqui Murder Case: अजित पवार गुट वाली NCP नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. इसी मामले में बुधवार की शाम पुणे पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया, तो एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. जिससे मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 14 हो गई है.

तीन लोगों ने मारी थी गोली

बता दें कि 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस दौरान उन पर हमला किया गया उस समय वो अपने बेटे जिशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे. वहीं उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई के गिरोह ने ली है.

मामले में कई लोग गिरफ्तार

इस मामले में (Baba Siddiqui Murder Case) अब तक कई लोग गिरफ्तार हुए है. वहीं अब पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी पुणे के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान शिवणे के निवासी रूपेश मोहोल, उत्तम नगर निवासी करण राहुल साल्वे और शिवम अरविंद कोहाड़ के रूप में की गई है.

एक आरोपी हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार

मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक शख्स को हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम अमित उर्फ नाथी बताया गया है, जो कलायत के बाता गांव का रहने वाला है. बता दें कि अमित पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामले में जीशान अख्तर की पहचान चौथे मुख्य आरोपी के रूप में की गई है. जीशान बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए बाकी तीनों शूटर्स को बाहर से डायरेक्शन देने का काम कर रहा था. फिलहाल वह फरार है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं गिरफ्तार हुए अमित पर आरोप है कि उसने जीशान अख्तर को करनाल में एक मकान किराए पर लेकर ठहराया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से लगभग ढाई महीने पहले से दोनों आरोपी एक साथ रह रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी के अन्य कनेक्शनों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Baramulla Blast: बारामूला कोर्ट के कैंपस में विस्फोट, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घायल