लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘मिशन रोजगार’ के तहत रोजगार सृजन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. इस पहल के तहत विभिन्न विभागों में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं, जो राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
फरवरी से अक्टूबर तक हजारों युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
वर्ष 2024 में अब तक कई नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. फरवरी से अक्टूबर तक आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, चिकित्सा, पुलिस, लेखपाल, वन विभाग और अन्य सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है.
25 फरवरी को लोकभवन में आयोजित एक समारोह में 1782 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें दंत चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, समीक्षा अधिकारी और सहायक अभियोजन अधिकारी जैसे पद शामिल थे. इसी क्रम में 28 फरवरी को 3077 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई और अगस्त में भी बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया. 10 जुलाई को 7720 लेखपालों को नौकरी मिली, जबकि 13 अगस्त को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1036 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया.
सितंबर माह में भी रोजगार वितरण अभियान जारी रहा, जिसमें 4 सितंबर को 1334 अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन को नियुक्त किया गया. 10 सितंबर को 688 वन रक्षक और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंताओं को नौकरी दी गई. 24 अक्टूबर को 1950 युवाओं को ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
इसके अलावा जनपदों में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से भी हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं. अंबेडकरनगर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, अलीगढ़, कानपुर, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज और गाजियाबाद में आयोजित मेलों में 65,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
जनपदों में रोजगार मेले के माध्यम से भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुए हैं.
- 17 अगस्त: अंबेडकरनगर में 6552 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 18 अगस्त: अयोध्या में 5574 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 22 अगस्त: मुजफ्फरनगर में 4952 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 27 अगस्त: मैनपुरी में 3710 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 28 अगस्त: अलीगढ़ में 3991 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 29 अगस्त: कानपुर नगर में 1000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 1 सितंबर: मीरजापुर में 4298 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 2 सितंबर: मुरादाबाद में 7220 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 3 सितंबर: प्रयागराज में 8743 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
- 18 सितंबर: गाजियाबाद में 2505 युवाओं को नियुक्ति पत्र.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘मिशन रोजगार’ राज्य में बेरोजगारी कम करने और युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक कार्यान्वित हो रहा है. इस पहल के तहत सरकारी विभागों में नियुक्तियां लगातार जारी हैं, जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद मिल रही है.