Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित, NIA ने कसा शिकंजा

Published
Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. NIA ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी

बता दें कि अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई है. वह सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी भी है. 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था.

ठिकाना बदलता रहता है अनमोल

कथित तौर पर अनमोल अपना ठिकाना बदलता रहता है. वहीं पिछले साल यानी 2023 में उसे केन्या और इस साल 2024 में कनाडा में देखा गया था. मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज है. साथ ही वह जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है. उसे 7 अक्टूबर 2021 में जेल से जमानत पर रिहा किया गया था.

सलमान के घर के बाहर फायरिंग में भी आया था नाम

सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल 2024 को गोलीबारी की गई थी. इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गोलीबारी करने के मामले में कथित संलिप्तता के लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस भी जारी किया था.

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ में इस बात का पता चला है कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में थे.

यह भी पढ़ें; दिवाली और छठ पर रेलवे चलाएगा 7,000 विशेष ट्रेन, इस रूट के यात्रियों को मिलेगा फायदा