केजरीवाल पर हमले की कोशिश, CM आतिशी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

Published

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास केजरीवाल को चुनाव में हराने की क्षमता नहीं है, इसलिए वह उनकी जान लेना चाहती है.

सीएम आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने पहले केजरीवाल की दवाई रोक दी ताकि उनकी जान जा सके. दिल्ली की जनता अपने मुख्यमंत्री से प्यार करती है. उनके कामों को रोककर लोगों को परेशान किया जा रहा है. अगर केजरीवाल को कुछ हुआ, तो दिल्ली की जनता बीजेपी को नहीं छोड़ेगी. वह केवल एक नेता नहीं, बल्कि हमारे बेटे हैं.”

आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब भी केजरीवाल पर हमले हुए हैं, उसके पीछे बीजेपी के लोग शामिल होते हैं. उन्होंने कहा, “आज पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई. अगर केजरीवाल को कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी बीजेपी की होगी. मैं उन्हें जांच कराने का चैलेंज देती हूं. हमले में शामिल लोग माला पहनाने के नाम पर आए थे और फिर नारेबाजी करने लगे. उनके पास अगर हथियार होते, तो उनकी जान भी जा सकती थी.”

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस मामले पर कहा, “आज का माहौल ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति अगर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसे खत्म करने की कोशिश की जाती है. क्या इस आजाद देश में विपक्ष की आवाज को इस तरीके से दबाया जाएगा? यह एक बड़ा मामला है और हम ऐसी कायराना हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

यह बयान उस वक्त आया है जब दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह उनके गंदे राजनीतिक हथकंडों का प्रमाण है.