Baba Siddiqui Murder Case: कोर्ट ने सभी नौ आरोपियों की पुलिस रिमांड 26 अक्तूबर तक बढ़ाई

Published

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में सभी नौ आरोपियों को शुक्रवार (25 अक्टूबर) को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी पुलिस रिमांड को 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया. सभी नौ आरोपियों को विभिन्न तारीखों पर गिरफ्तार किया गया था और उन्हें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) वी आर पाटिल के समक्ष पेश किया गया. बता दें कि आज पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें (आरोपियों) अदालत में पेश किया गया था.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले के सभी नौ आरोपी

गिरफ्तार किए गए सभी नौ आरोपियों में गुरमेल बलजीत सिंह (23), धर्मराज कश्यप (21), हरिश कुमार निसाद (26), प्रवीण लोंकर (30), नितिन गौतम सपरे (32), sambhaji किसान पार्टी (44), प्रदीप दत्तु थोंबरे (37), चेतन दिलीप पार्टी और राम फुलचंद कनौजिया (43) शामिल हैं. वैसे तो पुलिस ने रिमांड को तीन दिन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने इसे एक दिन बढ़ाकर शनिवार तक कर दिया है.

इस बीच, शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने लुधियाना से एक और आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सुजीत को लुधियाना के सुंदर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और फिर उसे जमालपुर पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां से उसे मुंबई ले जाया गया. उल्लेखनीय है कि सुजीत मुंबई का निवासी है और वह अपने ससुराल के घर आया था.

क्या है मामला?

बता दें कि एनसीपी नेतआ और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्धीक के कार्यालय के पास तीन शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी.

पुलिस ने पहले कहा था कि एनसीपी नेता बाबा सिद्धीक की हत्या को अंजाम देने से पहले तीन संदिग्ध शूटरों का संपर्क जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से स्नैपचैट के माध्यम से हुआ था.