बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15वां आरोपी लुधियाना से गिरफ्तार

Published
Baba Siddiqui Murder Case

Baba Siddiqui Murder Case: अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पंजाब के डीजीपी ने इसे लेकर एक जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, मुंबई पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई निवासी सुजीत सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वांटेड था.

आरोपी सुजीत को पुलिस ने भामिया कलां इलाके से गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के बाद सुजीत अपने ससुराल में छिपा था. वहीं अब तक इस मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सुजीत को किया गया मुंबई पुलिस के हवाले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश में सुजीत शामिल था और उसे दूसरे आरोपी नितिन गौतम ने हत्या के तीन दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की प्लानिंग की जानकारी दे दी थी. सुजीत ने इस हत्या करने की साजिश में चीजें उपलब्ध कराने में सहायता की थी. बता दें कि सुजीत को आगे की जांच करने के लिए मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पंजाब और मुंबई पुलिस ने दिया इस ऑपरेशन को अंजाम

पंजाब डीजीपी की ओर से कहा गया है कि हम निर्बाध सहयोग के लिए तत्पर हैं. पंजाब पुलिस और मुंबई पुलिस ने सफलतापूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. लोगों की सुरक्षा, न्याय और राज्य की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को यह ऑपरेशन दर्शाता है.

ऑस्ट्रेलिया में बनी बेरेटा को ढूंढने का प्रयास जारी

इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui Murder Case) मामले में एक आरोपी के घर से हथियार बरामद होने की जानकारी दी है. राम फूलचंद कनौजिया के घर से हथियार मिला, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ में किराए पर रह रहा था. शुरुआती जांच में बताए गए पांच में से चार हथियार बरामद हो चुके हैं. वहीं एक लापता पिस्तौल, ऑस्ट्रेलिया में बनी बेरेटा को ढूंढा जा रहा है.

तलाशी में पुलिस को शूटरों के मोबाइल फोन में पिस्तौल की तस्वीरें मिलीं थीं, जिसके बाद आगे की पूछताछ और चौथे हथियार की तलाश जारी की गई.

यह भी पढ़ें: इजराइल ने ईरान पर किया Airstrike; सैन्य ठिकानों समेत तेहरान और आसपास के शहरों पर बमबारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *