महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 22 नामों वाली दूसरी लिस्ट; 121 सीटों पर सिर्फ एक महिला को मिला टिकट

Published

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (26 अक्टूबर) को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी ने 20 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 99 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. इस प्रकार अब तक पार्टी ने 121 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक बीजेपी ने सिर्फ एक महिला को ही टिकट दिया है.

121 सीटों पर सिर्फ एक महिला को मिला टिकट

बता दें कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार देवयानी सुहास फरांदे को नासिक मध्य से टिकट मिला है. वहीं, इस लिस्ट में अनुसूचित जनजाति (ST) की तीन और अनुसूचित जाति (SC) की दो सीटें शामिल हैं. महायुति गठबंधन में बीजेपी 121 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे गुट) 35 सीटों पर और एनसीपी (अजित पवार गुट) 38 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों में 79 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया था, जिसमें सभी 10 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शामिल हैं, और मुंबई में बीजेपी ने 16 में से 14 विधायकों को भी दोबारा मौका दिया गया है. लोकसभा चुनाव हारे सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर और मिहिर कोटेचा को मुलुंड से टिकट मिला है.