Mandi Car Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी में शनिवार (26 अक्टूबर) की रात एक बड़ा हादसा हुआ. पद्धर के चौहार घाटी के बरधान में एक कार 300 मीटर नीचे खाई में गिरी. इस दुर्घटना में 5 लोगों ने अपनी जान गवां दी. खबरों के मुताबिक, पांचों शादी से दुल्हन को छोड़कर अपने घर वापस जा रहे थे.
शादी समारोह से आ रहे थे वापस
कार सवार सभी युवक धमच्याण गांव के निवासी हैं, जो बरोट (Mandi Car Accident) में एक शादी समारोह में गए थे. देर रात को घर लौटते समय यह घटना घटी, वहीं इसकी जानकारी आज (27 अक्टूबर) सुबह मिली है. मृतकों की पहचान गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में की गई हैं. इनमें से एक 16 साल का है, वहीं और चार की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है.
शवों को अस्पताल पहुंचाया गया
इस घटना की जानकारी तब मिली, जब भेड़ चराने वाले शख्स ने खाई में कार को गिरा देखा और स्थानीय लोगों को इसके बारे में जानकारी दी. फिर पंचायत प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे. गाड़ी में युवकों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे. स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस बात का पता करने में लगी है कि आखिर कार खाई में कैसे गिरी? पुलिस हर तरह से इस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: समझौता नहीं करने वाले Salman Khan, जान से मारने की मिल रही धमकी… अब इस दिन दुबई में करेंगे परफॉर्म