‘देश को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की दरकार पर बुनियादी भी चरमरा रहा’, Rahul Gandhi ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

Published
'देश को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की दरकार पर बुनियादी भी चरमरा रहा', Rahul Gandhi ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश के दौरान मची भगदड़ में दस लोग घायल हो गए. रविवार को हुए इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने इसे भारत के ढहते बुनियादी ढांचे का उदाहरण बताया.  

Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी प्रतिक्रिया

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि उद्घाटन और प्रचार तभी सार्थक होते हैं जब उन्हें ऐसे फाउंडेशन द्वारा समर्थन दिया जाता है जो वास्तव में जनता की सेवा करता है. जब खराब रखरखाव और सार्वजनिक संपत्ति की उपेक्षा के कारण रिबन काटने के समारोह के बाद लोगों की जान चली जाती है और पुल, प्लेटफॉर्म या मूर्तियाँ गिर जाती हैं, तो यह गंभीर चिंता का विषय है.

अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा ने पिछले साल जून में बालासोर रेल दुर्घटना में 300 लोगों की जान चली गई थी, फिर भी पीड़ितों को मुआवजा देने के बजाय, भाजपा सरकार ने उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई में उलझा दिया है. जरा सोचिए- जब छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति भी सिर्फ नौ महीने के भीतर ढह गई, तो यह साफ तौर पर दर्शाता है कि इरादा सिर्फ प्रचार का था, शिवाजी महाराज के प्रति कोई सम्मान या सार्वजनिक सुरक्षा की चिंता नहीं थी.

देश को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे की आवश्यकता : Rahul Gandhi

लोकसभा में नेता विपक्ष Rahul Gandhi ने कहा कि आज देश को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है जो गरीबों की स्थानीय आवश्यकताओं को भी पूरा करे – व्यापार को सुविधाजनक बनाए, यात्रा को आसान बनाए और सुरक्षा सुनिश्चित करे. गांधी ने कहा कि भारत सक्षम और समर्थ है, उसे केवल एक प्रभावी और पारदर्शी प्रणाली की आवश्यकता है जो सार्वजनिक सेवा और देश के मजबूत भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित हो.

ये भी पढ़ें: TVK के पहले शो में अभिनेता से नेता बने विजय का DMK और BJP पर निशाना, कहा भ्रष्ट ताकत पार्टी के राजनीतिक दुश्मन हैं

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

ज्ञात हो कि रविवार को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों द्वारा बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश के दौरान मची भगदड़ में दस लोग घायल हो गए. हालांकि पश्चिमी रेलवे ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं.

एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है. घटना प्लेटफार्म संख्या एक पर सुबह करीब 2:45 बजे उस समय घटी जब बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस सुबह 5.10 बजे अपने निर्धारित समय पर खुलने से पहले BDTS(बांद्रा टर्मिनस) यार्ड से प्लेटफार्म की ओर आगे बढ़ रही थी.