TATA Aircraft Complex Inauguration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ TATA Aircraft Complex का उद्घाटन किया. रतन टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट TATA Aircraft Complex में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनेंगे. स्पेन की कंपनी एयरबस की सहायता और सहयोग से भारत में टाटा ग्रुप C-295 विमान बनाएगा.
स्पेन की कंपनी एयरबस और टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड मिलकर वडोदरा प्लांट में 40 विमान बनाएंगे. बता दें, टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रहे दिवंगत रतन टाटा के रहते हुए ही एयरबस और टाटा ग्रुप के बीच इसको लेकर एग्रीमेंट हो गया था. जानकारी के मुताबिक, स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने को लेकर समझौता हुआ है. इनमें से 16 स्पेन और 40 भारत में टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) द्वारा बनाए जाएंगे.
जानें TATA Aircraft Complex में बनने वाले C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खासियत
- TATA Aircraft Complex भारत की पहली निजी फाइनल असेंबली लाइन है. जिसमें C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनेंगे.
- C-295 विमान को दो लोगों द्वारा उड़ाया जाता है.
- इसमें 73 सैनिक या 48 पैराट्रूपर्स या 12 स्ट्रेचर इंटेंसिव केयर मेडवैक या 27 स्ट्रेचर मेडवैक के साथ 4 मेडिकल अटेंडेंट सफर कर सकते हैं.
- C-295 विमान एक बार में सबसे ज्यादा 9250 kg वजन उठा सकता है.
इस विमान की लंबाई 80.3 फीट और ऊंचाई 28.5 फीट है. इसके विंगस्पैन 84.8 फीट हैं. - C-295 विमान में 7650 लीटर फ्यूल आता है.
- यह विमान सबसे अधिक 482 किमी/घंटा की गति से उड़ सकता है.
- इसकी रेंज 1277 से 4587 km है.
- C-295 विमान सबसे अधिक 13,533 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
- C-295 विमान को उड़ान भरने के लिए 844 मीटर से 934 मीटर लंबाई वाला रनवे और उतरने के लिए 420 मीटर के रनवे की आवश्यकता होती है.