Diwali 2024: रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर मनाही, BMC ने दिवाली पर जारी की गाइडलाइन

Published

नई दिल्ली। मुंबई नगर निगम (BMC) ने मंगलवार को देश भर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिवाली त्योहार के दौरान पटाखों के इस्तेमाल के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। BMC ने आधिकारिक बयान में कहा कि देश भर में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है और मुंबई में वायु गुणवत्ता भी काफी खराब हो गई है। दिवाली के त्योहार के दौरान लोग पटाखे जलाते हैं, जो वायु प्रदूषण में योगदान देता है।

दिवाली पर BMC की गाइडलाइन

BMC ने आधिकारिक बयान में कहा कि मुंबई में वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है और पटाखों के कारण इसमें और भी वृद्धि हो सकती है.इसलिए लोगों से कम पटाखे फोड़ने आग्रह करते हुए  BMC ने रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने से परहेज करने की सलाह दी है.

BMC द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया कि पटाखे केवल खुले क्षेत्रों में ही जलाने और संकरी गलियों या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पटाखे जलाने से परहेज करने को कहा गया है.  

दिवाली पर  BMC की खास अपील

बीएमसी ने वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए कम पटाखों का उपयोग करने की अपील की. पटाखों के उपयोग से स्वास्थ्य  पर होने वाले नुकसान को लेकर भी निगम ने लोगों को सचेत किया. निगम ने कहा कि  वायु प्रदूषण बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों सहित अन्य कमजोर समूहों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। इसलिए इन जोखिमों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें : विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कौन हैं Abhinav Arora?

दिशा-निर्देशों के साथ  बीएमसी ने मुंबई निवासियों से अपील की कि दिवाली रोशनी का त्योहार है। शोर और वायु प्रदूषण से बचने के लिए इसे रोशनी के साथ मनाने को प्राथमिकता दें। बीएमसी ने कम आवाज और बिना आवाज वाले पटाखों के साथ कम से कम वायु प्रदूषण पैदा करने वाले पटाखों का उपयोग करने की भी अपील की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *